बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 1 की मौत 4 घायल - ट्रक ने कार में मारी टक्कर

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. जिसके बाद से पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.

road accident in purnea
पूर्णिया में सड़क हादसा

By

Published : Jan 20, 2020, 3:17 PM IST

पूर्णिया:जिले में कुरसेला के समेली के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी लोग कार से शादी में शामिल होने के लिए पूर्णिया जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जोड़दार टक्कर मार दी.

शादी में शामिल होने जा रहे थे पूर्णिया
मृतक खगड़िया का रहने वाला रंजीत बताया जा रहा है. जो कि नेशनल बैंक में कार्यरत था. घटना के संदर्भ में रंजीत के भाई सौरभ ने बताया कि रंजीत खगड़िया से अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए 4 दोस्तों के साथ पूर्णिया जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके कार में टक्कर मार दी. जिससे रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में ट्रक ने कार में टक्कर मार दी

पुलिस कर रही पूछताछ
तीनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है. जहां एक कि स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे सिलीगुड़ी भेज दिया गया है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. जिसके बाद से पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि घटना के बाद घर में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details