बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः अलग-अलग सड़क हादसों में 3 युवक की मौत, गांव में पसरा मातम - truk

सड़क हादसे में मारे गए 3 युवकों में से 2 एक ही गांव के थे, जिनके मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया.

मृतक का शव

By

Published : Jun 22, 2019, 12:56 PM IST

पूर्णियाः जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला मामला सरसी थाना के बहुरा गांव के पास का है. वहीं, दूसरी घटना सदर थाना के बाईपास की है. तीनों मृतक युवक की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक ही गांव के थे दोनों युवक
हादसे के बारे में परिजन बताते हैं कि युवक सुजीत शादी में वीडियोग्राफी का काम करता था. शुक्रवार रात शादी में काम करने के लिए अपने सहयोगी श्याम के साथ सरसी थाना के बुढ़िया गोला जाने के लिए बाइक से निकला था. जैसे ही वह बहुरा गांव के पास रेलवे ढाला के समीप पहुंचा, उसी वक्त पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. दोनों मृतक एक ही गांव के पड़ोसी हैं, घटना की जानकारी मिलते के बाद गांव में मातम का माहौल है.

मृतक का शव और बयान देती पुलिस

ड्राइवर हुआ फरार
वहीं, दूसरी घटना पूर्णिया के सदर थाना के बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. जहां ट्रक की चपेट में आने से बेलोरी निवासी शिव कुमार की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिव कुमार ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया और जैसे ही मेन रोड पर आया पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. शिव की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details