बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, रुपये और बाइक भी बरामद - आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लूट के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये आरोपी कुछ दिनों पहले 5 लाख रुपये लूट लिए थे.

रुपये बरामद
रुपये बरामद

By

Published : May 19, 2021, 6:29 PM IST

पूर्णिया: पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र के बागेश्वर धाम के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने प्रह्लाद कुमार नामक व्यक्ति से 5 लाख रुपये छीन लिया था. बता दें कि व्यक्ति गुलाबबाग के स्टेट बैंक से 5 लाख रुपये निकाल कर घर की ओर जा रहे थे. इसकी जानकारी पीड़ित ने स्थानीय थाने को दी थी. वहीं आज पुलिस ने लूट के 3 लाख 20 हजार रुपये, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 अपराधी फरार बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:कैमूर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

लूट की घटना को दिया था अंजाम
आरक्षी अधीक्षक दया शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने पिछले दिनों गुलाबबाग के बागेश्वर स्थान के समीप से 1 व्यक्ति से 5 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद वादी ने सदर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. सदर डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. साथ ही लगातार छापेमारी की जा रही थी. वहीं मोबाइल लोकेशन को भी ट्रैक किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:बेतियाः बाप ने बेटे पर तानी पिस्तौल, बेटे ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दो आरोपी फरार
पुलिस ने आरोपी पप्पू, शहनवाज और कंचनऋषि को गिरफ्तार किया है. ये सभी गिरफ्तार अभियुक्त गुलाबबाग के आसपास के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वादी प्रह्लाद कुमार जो व्यापारी है, बराबर बैंक में आना-जाना करते थे. जिनका ये लोग कई दिनों से रेकी कर रहे थे. पिछले दिनों उनका पीछा कर मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं अभी भी दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details