पूर्णिया ःबिहार के पूर्णिया में घर में घुसकर बीते 23 मई को गृहस्वामी पप्पू साह को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 5 लाख 25 हजार रुपये नगदी के साथ सोने-चांदी के जेवरात कीलूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े लूटकांड के इन आरोपियों के पास से करीब 40 हजार रुपये नकद, एक मैगजीन और एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है.
ये भी पढे़ंःपूर्णिया पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासा, मास्टरमाइंड चीकू सहित 4 अपराधी गिरफ्तार
हथियार से लैस 7 लोगों ने की थी लूटपाटःसदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पप्पू साह अपने घर पर किराना दुकान और मक्का खरीद बिक्री का छोटा सा व्यवसाय करते हैं. 23 मई की देर रात घात लगाए 7 अपराधी हथियार से लैस होकर गृहस्वामी के घर के अंदर घुस गए और हथियार का भय दिखाकर सभी को बंधक बना लिया. लूटेरों ने परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट करने के बाद घर में रखे अलमीरा से नकद 5 लाख 25 हजार रुपये सहित करीब डेढ़ लाख के सोने व चांदी के आभूषण की लूट लिए थे. इस दौरान अपराधी घर का मोबाइल भी अपने साथ लेकर चले गए थे. लूटकांड को अंजाम तक पहुंचाने वाले 7 लोगों में 4 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
"पकड़े गए आरोपियों की पहचान मो. एजाज, राजा हुसैन उर्फ राजा और मो. बाबर के रूप में हुई है. सभी 3 आरोपी पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पकड़े गए अपराधी मो. एजाज के पास से 21 हजार कैश 2 मोबाइल फोन और एक मैगजीन और एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है. मो. राजा के पास से 11 हजार कैश और मो. बाबर के पास से 8 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, 4 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है"-पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ
अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारीःलूटकांड को अंजाम तक पहुंचाने वाले अपराधियों की धड़पकड़ के लिए एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी मो. बाबर को धर दबोचा गया. पुलिस की गिरफ्त में आए मो. बाबर ने बाकी दो अपराधियों का नाम बताया, जिसके बाद 2 अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस की गिरफ्त से बाहर 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.