बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: रुपये झपटकर भाग रहे चोर को पीटती रही भीड़, लोग बनाते रहे वीडियो - पीटाई

पीड़ित बुद्धदेव यादव ने बताया की एसबीआई से पैसे निकालकर वह पीएनबी शाखा में जमा करने आये थे. जहां चोर ने उसके रूपये झपट लिए.

चोर की पिटाई

By

Published : May 28, 2019, 1:06 AM IST

पूर्णिया: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हाट थाना अंतर्गत लाइन बाजार स्थित पीएनबी शाखा में पैसे जमा करने पहुंचे बुद्धदेव यादव से चोर ने 25000 रूपये झपट कर भागा गया. वहीं, पीड़ित ने जब पीछा किया तो वहां उपस्थित भीड़ ने चोर को पकड़ लिया और जमकर पीटाई कर दी. चोर की पीटाई का यह सिलसिला करीब आधे घण्टें तक चला. जमा भीड़ विडियो बनाती रही किसी ने भी बचाया नहीं. बाद में पुलिस उसे बचायी और थाने ले गई .

पैसे मिले वापस

पीड़ित बुद्धदेव यादव ने बताया की एसबीआई से पैसे निकालकर वह पीएनबी शाखा में जमा करने आये थे. जहां चोर ने उसके रूपये झपट लिए. मैं ने चोर का पीछा करते हुए इसे पकड़ने के लिए आवाज लगाया. थोड़ी ही दूर जाकर यह चोर मॉब के हत्थे चढ़ गया और मुझे पैसे सही सलामत वापस मिल गये. मगर भीड़ ने चोर को पीटा.

चोर की पिटाई करती भीड़

चोर का चल रहा इलाज

इस घटना में चोर को गंभीर चोटें आई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पीड़ित ने इस घटना के संबंध में के हाट थाने में मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details