बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में 10 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत, घर का अकेला 'चिराग' था गोलू - etv bihar news

पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत में चार दोस्तों के साथ स्नान करने गए एक 10 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चे की शिनाख्त गोलू के रूप (Child Died In Purnia) में हुई है .आगे पढ़ें पूरी खबर...

नदी में डूबने से बच्चे की मौत
died in river in purnia

By

Published : Apr 4, 2022, 5:01 PM IST

पूर्णिया : पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत में बड़ा हादसा हुआ. नदी में दोस्तों के साथ नहाने गये गोलू नामक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दस वर्षीय गोलू अपने चार दोस्तों के साथ स्नान करने नदी में गया. नदी में नहाने के समय तेज धार में डूबने से उसकी मौत हो गई. बच्चा अपने घर का इकलौता चिराग था. जब यग हादसा हुआ उस समय गोलू के माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 12 साल के एक छात्र की पोखर में डूबने से मौ

घटना की जानकारी मिलते ही गोलू के माता पिता दौड़कर अपने बच्चे को देखने के लिए नदी की ओर भागे. जब उन्होंने दृश्य देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. गोलू के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. कस्बा थाने की पुलिस (kasba police station) घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. अरविंद गोस्वामी (मृत बच्चे के चाचा) ने बताया कि गोलू अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गांव के बगल से गुजरने वाली नदी में स्नान करने के लिए गया था.

गोलू को तैरना नहीं आता था : बच्चा अपने दोस्तों के साथ कपड़े बदल नदी में छलांग मारा. उसके बाद धार में बहता चला गया. गोलू के परिजन की मानें तो उसे तैरना नहीं आता था. साथी को डूबता देख साथ में स्नान कर रहे बच्चे दौड़ते हुए गांव पहुंचे. घटना के बारे में जानकारी दी. ग्रामीण दौड़ते हुए नदी की धार के पास पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद गोलू का शव नदी से निकाला गया.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में होली पर हादसा, तालाब में नहाने गईं दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत

दोस्तों ने कहा- दोस्तों की मानें तो गोलू दोस्तों के साथ स्टंट करने के लिए नदी के धार में गया था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले के बारे में चमकलाल पासवान (सिपाही, कसवा थाना) ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details