पूर्णिया : पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत में बड़ा हादसा हुआ. नदी में दोस्तों के साथ नहाने गये गोलू नामक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दस वर्षीय गोलू अपने चार दोस्तों के साथ स्नान करने नदी में गया. नदी में नहाने के समय तेज धार में डूबने से उसकी मौत हो गई. बच्चा अपने घर का इकलौता चिराग था. जब यग हादसा हुआ उस समय गोलू के माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 12 साल के एक छात्र की पोखर में डूबने से मौत
घटना की जानकारी मिलते ही गोलू के माता पिता दौड़कर अपने बच्चे को देखने के लिए नदी की ओर भागे. जब उन्होंने दृश्य देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. गोलू के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. कस्बा थाने की पुलिस (kasba police station) घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. अरविंद गोस्वामी (मृत बच्चे के चाचा) ने बताया कि गोलू अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गांव के बगल से गुजरने वाली नदी में स्नान करने के लिए गया था.