पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों (Tejashwi Yadav Attack On BJP) लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीपर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम बिहारी लोग हैं हमको बुरबक मत समझिए. 2014 में पीएम मोदी द्वारा किए गए वादे पर तेजस्वी ने यह तंज कसा.
ये भी पढ़ें - Mahagathbandhan Rally In Purnea: '2024 में जाएगी सरकार, फिर होगा BJP का एक्सपोज'.. नीतीश कुमार
''इसी मैदान से पीएम मोदी ने क्या वादा किया था, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देंगे. मोदी जी सिर्फ जुमला नहीं बोलिए. हम बिहारी लोग हैं हमको बुरबक मत समझिए. आपलोगों का यह जुमला बिहार की धरती पर काम करने वाला नहीं है. हमलोग सारी बातों को जानते हैं. बोले थे किसानों का आय दोगुना कर देंगे. झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान बनाकर देंगे. कहां हुए, एक काम बता दीजिए जो इन लोगों ने किया.'' - तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार
'बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला' :तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 'हाल ही में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया उसमें बिहार के लिए क्या था. क्या मिला बिहार को, कुछ भी नहीं. जीरो बट्टा सन्नाटा, खत्म जीरो कुछ भी नहीं.' तेजस्वी ने कहा कि वो तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जो बिहार को अपने बल पर विकास करा रहे हैं.
'मैं लालू यादव का बेटा हूं झुकूंगा नहीं' तेजस्वी यादव ने इस दौरान केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाज को बांटने की कोशिश हो रही है. लालू यादव ने कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटना नहीं टेका है. मैं लालू यादव का बेटा हूं, संकल्प लेता हूं कि कभी नहीं झुकूंगा.