बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: मिड डे मील में अंडा मांगने पर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, परिजनों ने किया हंगामा - Bihar News

बिहार के पूर्णिया में अंडा मांगने पर छात्रों की पिटाई की गई. इसके बाद परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. इसकी जानकारी प्रखंड के पदाधिकारी को दी गई है. पदाधिकारी ने जांच करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 4:48 PM IST

मिड डे मील में अंडा मांगने पर छात्रों को दौड़ दौड़ाकर पीटा

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, छात्र ने मिड डे मील में अंडे की डिमांड कर दी. इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. यह मामला जिले के कसबा प्रखंड के मध्य विद्यालय जलकर का है. घटना की जानकारी पदाधिकारी को दी गई है.

यह भी पढ़ेंःMadhubani News: खिचड़ी में चोखा के बदले मिला मेंढक, देखते ही बच्चे करने लगे हंगामा

छात्रों की पिटाईः परिजनों के अनुसार स्कूल के खाने में मीनू के हिसाब से अंडा बना था, बच्चे को अंडा तोड़कर दिया जा रहा था, जिसका बच्चे विरोध करने लगे. इसके बाद शिक्षक ने बच्चों के साथ मारपीट की. शिक्षक ने कई छात्रों को कैंपस में दौड़ा दौड़ाकर पीटा. हालांकि जब शिक्षक से इस बारे में बात की गई तो वे मारपीट करने से मुकर गए, लेकिन छात्रों के शरीर पर जख्म के निशान साफ दिख रहे हैं.

बार बार की जाती है पिटाईः स्कूल के बच्चों ने बताया कि हमेशा निम्न गुणवत्ता युक्त भोजन देकर शिक्षकों द्वारा मूंह बंद रखने की हिदायत दी जाती है. बता दें कि कसबा प्रखंड के तमाम ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में यह कहानी हर रोज दोहराई जाती है, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सोये रहते हैं. बच्चों ने बताया कि आधे अंडे की शिकायत करने पर तनवीर सर ने विद्यालय परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसने बताया कि हर रोज शिक्षक बच्चों को इसी तरह बेरहमी से पीटते हैं.

"इस मामले की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जाएगी. मामला सत्य पाया गया तो स्कूल के प्रधानाध्यपक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी"-अमित कुमार, डीपीओ सह बीइओ, कसबा, पूर्णिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details