बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऐलान-ए-पूर्णिया : दोबारा PM बने मोदी तो यह चायवाला फ्री में देगा सर्विस - BIHAR NEWS

देव कुमार साह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी चाय वाले से देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने चाय बेचकर उस समय लोगों की सेवा की और अब वह देश के अच्छे प्रधानमंत्री बनकर देश को चला रहे हैं.

चाय दुकानदार व उनकी पत्नी

By

Published : May 16, 2019, 12:43 PM IST

पूर्णियाः जिला के कृषि कॉलेज के पास चाय की दुकान चला रहे देव कुमार साह ने एक अनोखा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर देश में दोबारा मोदी की सरकार बनी, तो 24 मई को वह सभी लोगों को अपनी दुकान पर फ्री में चाय और कॉफी पिलायेंगे. इसके लिए उन्होंने बाजाबता अपनी दुकान पर एक बैनर भी लगा दिया है.

'अच्छे प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी'
देव कुमार साह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अच्छा काम किया है. वह चायवाले से आज देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने चाय बेचकर उस समय लोगों की सेवा की और आज वह देश के अच्छे प्रधानमंत्री बनकर देश को चला रहे हैं. देव की पूर्णिया से 12 किलोमीटर दूर कृषि कॉलेज के पास सड़क किनारे चाय की दुकान है. किसी तरह चाय बेचकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. लेकिन ये मोदी के दीवाने हैं.

बयान देते चाय दुकानदार व उनकी पत्नी

पत्नी ने भी दिया साथ
मोदी की दीवानगी इतनी है कि इन्होंने यह भी नहीं सोचा कि सभी को फ्री में चाय या कॉफी पिलाने में बजट कितना गिरेगा. बैनर में साफ लिख दिया कि दोबारा मोदी सरकार बनी तो सभी को 24 मई को फ्री में चाय और कॉफी पिलायेंगे. वहीं, अपने पति के इस पहल का साथ उनकी पत्नी यमुना देवी भी दे रही हैं. इन्हें इस बात की खुशी है कि उनके पति देश के एक अच्छे प्रधानमंत्री के बनने पर खर्च कर रहे हैं.

ग्राहकों ने भी सराहा
चाय पीने बराबर आने वाले लोग भी देव के इस काम का साथ देते दिख रहे हैं. मोहमद साबिर भी देव की इस अनोखी और अच्छी पहल बता रहे हैं. देव ने 24 मई को 2 बजे से 6 बजे शाम तक का समय दिया है. इस दौरान चाय मुफ्त पिलाई जाएगी. 23 मई को रिजल्ट आएगा. चाय बेचने वाले देव की यह सोच सराहनीय है कि देश में एक अच्छा प्रधानमंत्री बने और देश को आगे की ओर ले जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details