पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के बेलगाछी गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मुकेश कुमार अपने ससुराल रौटा थाना क्षेत्र के डुमरिया गया था, जहां उसकी पत्नी भी थी. मुकेश कुमार अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था, जहां उसकी हत्या कर शव को गायब करने की साजिश रची जा रही थी. गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ेंःPatna News: दवा के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, ग्राहक ने तानी राइफल
ससुराल में हत्याः मृतक के परिजन छोटू कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार की पत्नी मायके गई हुई थी. मुकेश पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया हुआ था, दोनों पति-पत्नी में हमेशा विवाद होते रहता था. जिस बात को लेकर गांव में कई वार पंचायत भी हुई मगर मुकेश की पत्नी को कोई फर्क पड़ता नहीं दिखा रहा था. मुकेश की हत्या कर ससुराल वाले शव को गायब करने के फिराक में थे, मगर गांव की एक महिला का ससुराल भी मुकेश के ससुराल के बगल में है, जिसने घटना की जानकारी मुकेश के परिवार वालों को दी.
शव को गायब करने की थी साजिशः घटना की जानकारी मिलने के बाद मुकेश के ससुराल में फोन किया तो गोल मटोल बात करने लगे. जिसके बाद परिजन मुकेश के ससुराल पहुंचे तो वहां कोई भी नहीं था. काफी खोज करने के बाद किसी तरह मुकेश का शव बरामद किया गया. मुकेश के शव को छोड़ ससुराल वाले फरार हो गए थे. घटना को अंजाम देने के बाद शव को गायब करने का प्लान बनाया गया था, लेकिन बगल की एक महिला ने परिवाल वालों को सूचना दे दी थी, इसके बाद मामले का खुलासा हो सका. पुलिस को हत्या के बारे में जानकारी दी गई है.
"ससुराल वालों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. शव को गायब करने की साजिश रची जा रही थी लेकिन सूचना मिलते ही हमलोग मुकेश के ससुराल पहुंच गए थे. शव को बरामद कर पुलिस को सूचना दी गई है, जिसके बाद सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पुलिस से हमलोग न्याय की मांग करते हैं."- गौतम चौधरी, परिजन