बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः कॉपी मूल्यांकन में देरी से छात्र हुए आक्रोशित, कॉलेज में लगा दिया ताला - mahila collage

छात्रों का कहना है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा बीएनएमयू के छात्रों की कॉपी के मूल्यांकन में जान बूझकर अड़चन पैदा की जा रही है.

कॉलेज में तालाबंदी करती छात्र नेता

By

Published : Apr 24, 2019, 2:15 PM IST

पूर्णियाः बीएनएमयू द्वारा ली गई स्नातक प्रथम खंड 2017-18 की परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन नहीं होने से नाराज छात्र संघ ने पूर्णिया महिला कॉलेज में ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.

स्नातक प्रथम खंड 2017-18 की परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू करने की मांग को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों का कहना है कि बीएनएमयू द्वारा स्नातक प्रथम खंड की ली गई परीक्षा की कॉपी की आज तक जांच नहीं हो सकी है. जिससे छात्र परेशान हैं.

बीएनएमयू के छात्र परेशान
पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा इसके मूल्यांकन में जान-बूझकर अड़चन पैदा की जा रही है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जबकि परीक्षा को बीते दो माह से अधिक समय हो चुका है. पीयू द्वारा बीएनएमयू से पहले अपने छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा भी ले ली गई है. जबकि बीएनएमयू के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा नवम्बर में ही स्थगित कर दी गई थी.

कॉलेज परिसर में उग्र छात्र

छात्रों का क्या है कहना
छात्रों की मानें तो पीयू द्वारा स्नातक प्रथम खंड की कॉपी का मूल्यांकन महिला कॉलेज में पहले शुरू कर दिया जाता है. जबकि बीएनएमयू द्वारा स्नातक प्रथम खंड की पहले ली गई परीक्षा की कॉपी आज तक परीक्षा केंद्रों पर डंप है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह तालाबंदी अनिश्चितकाल तक रहेगा और हमारा आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details