बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया SP के 8 ठिकानों पर रेड : अब तक 72 लाख कैश बरामद, मंगवाई नोट गिनने की मशीन - आय से अधिक संपत्ति

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर (Purnea SP Dayashankar) के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. उनके आवास से नोट और सोने चांदी का जखीरा बरामद हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 2:32 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के एसपी दया शंकर के कई ठिकाने पर एक साथ स्पेशल विजलेंस यूनिट (SVU) ने छापेमारी की है. छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक करीब 72 लाख रूपये कैश (Cash Recovered in Raid at Purnea SP House) मिले हैं. अधिकारियों ने नोट गिनने और सोना-चांदी तौलने वाली मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि बरामद की गई संपत्ति का आकलन किया जा सके.

ये भी पढे़ंःपूर्णिया के सब रजिस्ट्रार अमलेश प्रसाद सिंह के ठिकानों निगरानी का छापा, 24 लाख कैश, 1 KG सोना बरामद

बता दें कि पूर्णिया एसपी दयाशंकर के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी मंगलवार सुबह से ही जारी है. पूर्णिया एसपी आवास, सदर थाना प्रभारी संजय कुमार आवास और पुलिस लाइन में यह कार्रवाई की जा रही है. एसवीयू की टीम आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई की है.

आय से अधिक रुपये अर्जित करने का मामलाः विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नय्यर हसनैन खान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में इनके द्वारा कई तरह से आय से अधिक पैसे कमाए गए थे, जिसके बाद इनके खिलाफ आय से 65 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है. इसी मामले में इनके ठिकानों पर विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी की गई है.

7 स्थानों पर चल रही छापेमारीः एडीजी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय से अनुमति प्राप्त की गई, इसके बाद आज इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार कुल 7 स्थानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें पटना और पूर्णिया भी शामिल है. अब तक उनके ठिकानों से क्या बरामद हुआ है, इस बात की जानकारी नहीं मिली है. छापेमारी कंप्लीट होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details