पूर्णिया: सोशल एक्टिविस्ट डॉ. एसएन झा ने सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो पूर्णिया में स्वार्थ लोभ से पड़े विकास कार्य करने का काम करेंगे. एसएन झा ने लोगों से जात-पात और दल की राजनीति से ऊपर उठकर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर वोट करने की अपील भी की.
सिस्टम को सुधारने के लिए चुनावी मैदान में
चुनाव लड़ने के सवाल परडॉ. एसएन झा ने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए आवाज बुलंद करना जरूरी है. जिसका सबसा बेहतर माध्यम सियासत है. उन्होंने बताया कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भी हैं. अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता मजबूती के साथ खड़ी है.