बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सामाजिक कार्यकर्ता एसएन झा ने सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान - सामाजिक कार्यकर्ता

पूर्णिया में सात विधान सभा पूर्णिया, कसबा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा, बायसी और अमौर के लिए मतदान तीसरे चरण में सात नवंबर को होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर को है और जिले के सभी विधानसभी सीट पर 7 नवंबर को मतदान होगा.

सामाजिक कार्यकर्ता एसएन झा
सामाजिक कार्यकर्ता एसएन झा

By

Published : Oct 11, 2020, 7:33 AM IST

पूर्णिया: सोशल एक्टिविस्ट डॉ. एसएन झा ने सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो पूर्णिया में स्वार्थ लोभ से पड़े विकास कार्य करने का काम करेंगे. एसएन झा ने लोगों से जात-पात और दल की राजनीति से ऊपर उठकर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर वोट करने की अपील भी की.

सिस्टम को सुधारने के लिए चुनावी मैदान में
चुनाव लड़ने के सवाल परडॉ. एसएन झा ने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए आवाज बुलंद करना जरूरी है. जिसका सबसा बेहतर माध्यम सियासत है. उन्होंने बताया कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भी हैं. अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता मजबूती के साथ खड़ी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र
बता दें कि पूर्णिया में सात विधान सभा पूर्णिया, कसबा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा, बायसी और अमौर के लिए मतदान तीसरे चरण में सात नवंबर को होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर को है और जिले के सभी विधानसभी सीट पर 7 नवंबर को मतदान होगा. जिसमें 21 लाख 9990 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बनाए गए हैं 3098 मतदान केंद्र
बता दें कि विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में 3 हजार 98 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा पूर्णिया विधान सभा में 465, धमदाहा में 464, रूपौली में 454, बनमनखी में 442, कसबा में 420, बायसी में 400 और अमौर विधान सभा में 453 मतदान केंद्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details