पूर्णिया:जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी में गोली चलने की खबर सामने आई है. जिसमें बनभाग निवासी अकमल आलम बाल- बाल बच गए. गोलीकांड का यह समूचा मामला बनभाग चूनापुर पंचायत के वार्ड एक की बताई जा रही है. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही के.नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पूर्णिया: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में चली गोली, इलाके में दहशत का माहौल
पूर्णिया के बनभाग में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चलने की खबर प्रकाश में आया है. जिसमें बनभाग निवासी अकमल आलम बाल- बाल बच गए. जिसके आवेदन पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
भूमि विवाद
जमीनी विवाद में चली गोली
मिली जानकारी के अनुसार, गोलाबारी की असल वजह विवादित डेढ़ बीघा जमीन बताई जा रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक चक परोरा निवासी मो नूर की अनुपस्थिति में उनकी जमीन के हिस्से की आठ फीट जमीन का सीमांकन कर दूसरे पक्ष ने पीलर खड़ा कर दिया. जिसे लेकर मो नूर और मो अकमल के बीच आपसी कहासुनी होने लगी. जिसके बाद विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई.