पूर्णिया :कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर बल दिया जा रहा है. इस माहामारी को हराने का सबसे अच्छा इलाज सोशल डिस्टेंसिंग हैं. वहीं, कोरोना से बचने के लिए जिले के दुकानदारों के साथ ही ग्रहाक भी सोशल डिस्टेंस का मेंटन कर रहे हैं. एहतियात ही बचाव का एकमात्र रास्ता है लिहाजा सभी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे हैं। इसे हल्के में लेने वालों को दुकानदार भी प्रोडक्ट देने से साफ परहेज कर रहे हैं.
बजार हो या दुकान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
हालांकि शहर की सभी किराना दुकानों, हाट और बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इन सब में जिला मुख्यालय स्थित आर एन शॉव स्थित सुधा मिल्क पार्लर सबकी जुबां पर हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तार करने वाले कस्मटर्स को खाली हाथ ही घर को लौटाया जा रहा है. इस शॉप पर सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखकर प्रत्येक दो मीटर की दूरी पर डिस्टेंस पैरामीटर सर्किल घेरकर बनाया गया है. जिसका पार्लर तक आने वाले सभी लोग पालन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस शॉप के दुकानदार पैसे के लेनदेन से लेकर मिल्क पैकेट तक के बाहरी आवरण को भी सैनिटाज कर रहे हैं.