पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित बैरियर के पास अपराधियों ने चाय दुकानदार की गोली मारकरहत्या कर दी. मृतक की पहचान कन्हैया के रुप में की गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पूर्णिया पुलिसमामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में मानवता शर्मसार: JCB से ढोया कोरोना मृतक का शव, नहर किनारे दफनाया
10 साल से चल रहा था जमीन विवाद
जानकारी के मुताबिक, कन्हैया ने चाय की दुकान के बगल में छोटा सा मंदिर भी बना रखा था. मृतक कन्हैया की पत्नी ने बताया कि पिछले 10 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर इस घटना को दिया गया है. पत्नी ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले 6 वर्षीय छोटी बच्ची को पति के पास छोड़ वो दुकान से पांच सौ मीटर की दूरी पर मायके गई हुई थी.
इसे भी पढ़ें : BJP विधायक विजय खेमका और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ FIR, महादलित को थप्पड़ मारने का है आरोप
पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. कन्हैया की हत्या जमीनी विवाद में की गई या फिर कोई और वजह है.