पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में सालानी चौक के पास सड़का हादसे में सात लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया. इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां तीन की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः Purnea Road Accident: ट्रक ने ऑटो सवार 8 स्कूली छात्राओं को कुचला, एक की मौत
इलाज कराने आ रहे थे पूर्णियाः हादसे में घायल शबनम ने घटना के बारे में बताया कि वे लोग किशनगंज जिले के कोचाधामन के रहने वाले हैं. उनके इलाके के तीन लोग बीमार थे. तीनों परिवार के लोगों ने एक स्कॉर्पियो भाड़ा पर लेकर पूर्णिया के लिए रवाना हुए. तेज रफ्तार होने की वजह से स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद स्कार्पियो में बैठे सभी लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
ड्राइवर की लापरवाहीः स्कार्पियो में सवार मजरूल ने बताया कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है. उसने बताया कि ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान सालानी चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. उसने बताया कि वे लोग तीन बीमार लोगों का इलाज कराने पूर्णिया जा रहे थे. अब सभी लोग मरीज बन गये. गाड़ी पर सवार सभी लोगों को चोट लगी है. मजरूल की मानें तो हादसे में उनलोगों की जान भी जा सकती थी. फिलहाल इस घटना से सभी लोग सहमे हैं.