पूर्णिया:शहर के 7 बड़े बिजनेसमैन को सिलीगुड़ी में देह व्यापार का धंधा चलाते हुए गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा नामक इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मारकर पुलिस ने सभी को रंगे हाथों पकड़ा. इस दौरान देह व्यापार में शामिल 4 लड़कियां भी पकड़ी गईं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है.
घटना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना की है. मनीष जैन, महेंद्र अग्रवाल, राजू अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, यशोदा मिश्रा समेत दो अन्य बिजनेसमैन पकड़े गए हैं.
पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देह व्यापार की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सालूगाड़ा स्थित अपार्टमेंट में पुलिस छापा मारने पहुंची. पुलिस ने इस अपार्टमेंट से 7 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. फ्लैट से 4 युवतियों को भी आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया.
जलपाईगुड़ी अदालत में पेशी
गिरफ्तार 7 आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. पकड़े गए सभी 7 बिजनेसमैन जिले के जिला स्कूल रोड़, चित्रवानी रोड व भट्टा बाजार जैसे पॉश इलाकों के रहने वाले हैं.