पूर्णियाःअपनों को खोने का दर्द, सही समय पर इलाज न मिल पाना, बेड की कमी और ऑक्सीजन का अभाव ये सब फिलहाल बिहारवासियों की नियति बन गई है. ऐसे में जब कोई अपना दुनिया को अलविदा कह दे तो इससे बड़ी पीड़ा कुछ और नहीं हो सकती. सोमवार की रात पूर्णिया के एक नीजि अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीज को भर्ती कराया गया, जिसकी मंगलवार की सुबह मौत हो गई. मरीज की हुई मौत के बाद उसके बेटे ने एक वीडियो बनाकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. वीडियो में उसने बताया है कि किस तरह व्यवस्था की कमी ने उसके पिता की जान ले ली.
यह भी पढ़ें-उठो न पापा...कितना सोएंगे, ये कहकर दो दिनों तक उठाती रही मासूम, कोरोना से हो गई थी मौत
स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल
इस वीडियो में राज ने बताया है कि वह ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकता रहा लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली. विधायक व सांसद से भी भीख मांगी. वेंटिलेटर के अभाव में उसके पिता ने दम तोड़ दिया. उसके बेटे राज ने वीडियो में अपने पिता के शव को दिखाते हुए पूर्णिया के लोगों को चेतवानी दी कि जो भी करना है खुद से कीजिए. सिस्टम के भरोसे रहने से सब मारे जाएंगे. यहां व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.