पूर्णिया: एनडीए के पक्ष में मिल रहे वोटों से कार्यकर्ताओं में उत्साह का लहर दौड़ रहा है. जिले के बाजेपी उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने अपनी जीत को तय बताते हुए कहा कि एनडीए की जीत दुनिया याद रखेगी.
पूर्णिया: संतोष कुशवाहा की जीत तय, कार्यकर्ताओं में बांटी मिठाईयां - बिहार में इतने सीट पर NDA
कार्यकर्ता आपस में मिठाईयां बांटकर खुशियां जाहिर कर रहे हैं. इस दौरान संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें चुना है.
यह जनता की है जीत
बीजेपी उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने अपनी जीत के बाद से पार्टी के कार्यकर्ताओं जश्न में डूब गए हैं. कार्यकर्ता आपस में मिठाईयां बांटकर खुशियां जाहिर कर रहे हैं. इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें चुना है. क्षेत्र में जनता के लिए बहुत से काम करने हैं.
बिहार में इतने सीट पर NDA
हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, उनकी जीत लगभग तय बताई जा रही है. बता दें कि बिहार में एनडीए ने 38 सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, बचे दो सीटें महागठबंधन के पक्ष में गया है.