बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में गई 3 लोगों की जान

बिहार के लिए आज हादसों का दिन रहा है. राज्य के जिलों में हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और तीन लोग की मौत हो गई है.

सड़क हादसा

By

Published : May 14, 2019, 1:14 PM IST

पूर्णिया/मधुबनी/बेगूसराय: बिहार में इन दिनों रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रहे सड़क हादसे में विभिन्न जगहों पर कई लोगों की जान चली गई. पूर्णिया में दो जगह हुए सड़क हादसे में दो लोग की मौत हो गई. वहीं, मधुबनी में हुए हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. साथ ही बेगूसराय में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पूर्णिया में दो लोगों की मौत
पूर्णिया के धमदाहा के बिशनपुर के पास बच्चे की खेलने के दौरान उसकी मौत हो गई. दरअसल, बच्चे के खेलने के दौरन पीछे से आ रही मारुती ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार सवार गाड़ी ले फरार हो गया. वहीं, दूसरी घटना नगर थाना के माता चौक के समीप की है. यहां स्कॉर्पियो और स्कूटी की टक्कर में एक बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

बिहार में सड़क हादसा

मधुबनी में बस दुर्घटनाग्रस्त
दरभंगा से सुपौल के रास्ते सहरसा जा रही बस को तेज रफ्तार ट्रक ने भयंकर टक्कर मार दी. इय दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 मुरारी चौक की है.
घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इस मामले में यात्री रामशंकर झा ने बताया कि अचानक से तेज रफ्तार ट्रक ने बिना किसी सिग्नल देते हुए बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और जबरदस्त टक्कर हो गई.

साइकिल सवार को ट्रैक्टर ने कुचला
बेगूसराय में ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त किशोर कुमार के रुप में हुई है. घटना जिले के डंडारी थाना क्षेत्र स्थित बिशनपुर की है. गांव के निवासी किशोर और बंटी सोमवार की शाम सड़क पर साइकिल चला रहा थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ने साइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें बंटी को गंभीर चोट आई है. साथ ही किशोरर की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details