बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: RLSP 24 जनवरी को सरकार के खिलाफ राज्यभर में बनाएगी मानव कतार - कर्पूरी ठाकुर की जयंती

​​​​​​​रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा ने बताया कि सरकार ने शिक्षा और रोजगार को लेकर अपने न्याय यात्रा में वादा किया था. लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हो सका. जिस वजह से रालोसपा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के बाहर मानव कतार बनाएगी.

RLSP
RLSP

By

Published : Jan 20, 2020, 9:08 PM IST

पूर्णिया:जिले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आगमी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बिहार सरकार के खिलाफ 'मानव कतार' बनाया जाएगा.

'सरकारी विद्यालयों के बाहर बनेगीमानव कतार'
रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा ने बताया कि सरकार ने शिक्षा और रोजगार को लेकर अपने न्याय यात्रा में वादा किया था. लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हो सका. जिस वजह से रालोसपा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के बाहर मानव कतार बनाएगी और जनता को नीतीश कुमार के खोखले वादे को उजागर करेगी.

रालोसपा बिहार सरकार के खिलाफ बनाएगी मानव कतार

'मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त है सरकार'
अंगद कुशवाहा ने बताया कि नीतीश कुमार प्रदेश में बीते 15 साल से राजकाज चला रहे हैं. इन बीते सालों में बिहार में रोजगार की समस्या काफी बढ़ गई है. रोजगार के लिए युवा प्रदेश से बाहर पलायन कर रहे हैं. लेकिन इन सभी मुद्दों से बेखबर नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details