पूर्णिया: राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे थे. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को भी उठाया. इस दौरान वे आलू की कीमत भूल गए. उन्होंने कीमतों का गलत आंकड़ा रैली में बोल दिया. इसके बाद राहुल गांधी की जमकर किरकिरी हो रही है.
मामला तब फंसा जब राहुल आलू की फसल को लेकर किसानों को संबोधित कर रहे थे. हालांकि वह इसकी पूरी तैयारी के साथ आए थे. इसके बावजूद वो आलू की सही कीमत रैली में लोगों को नहीं बता सकें. उन्होंने मंच से कहा कि इन दिनों किसानों को 5 रुपए किलों आलू मार्केट में बेचनी पड़ रही है.
मंच पर नेताओं ने बताई कीमत
मंच पर उपस्थित 40 अतिथियों में से किसी ने 15 रुपये कह कर आवाज लगाई. उसके बाद मंच पर बैठे नेता ने कागज पर लिखकर आलू की कीमत बताई. उसके बाद राहुल को आलू की वर्तमान कीमत का अंदाजा लगा. वह 10 रुपये के चिप्स को 15 रुपये का हवाला देते हुए अपने भाषण को आगे संबोधित करना शुरू किया.
मोदी एंड टीम को घेरने का किया काम