पूर्णिया: जिले के बनमनखी थाना के एनएच 107 पर महर्षी मेही आश्रम के पास से एक बैंक कर्मी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, दूसरी घटना आरडी नहर के पास की है. जहां अपराधियों ने 2 लाख 13 रुपये की लूटपाट की थी. इन दोनों मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया.
प्रेस वार्ता करते पुलिस के अधिकारी घटना की जानकारी देते हुए बनमनखी डीएसपी विभास कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये दोनों अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पहली लूट 2 लाख 13 हजार रुपये की और दूसरी 96 हजार रुपये की थी.
2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस लूट घटना के बाद पूर्णिया एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित किया. इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद साकिब को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही के आधार पर दूसरा आरोपी मोहम्मद कलाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस ने किया लूट कांड का खुलासा जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 12 हजार 4 सौ रुपये और एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद किया है. वहीं, दो अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.