पूर्णिया: जिले की पुलिस ने डकैत गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है. तीन अंतर जिला गिरोह के डकैतों को डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधियों के पास से कई मोबाइल, एक फोर व्हीलर और हथियार बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार तीनों डकैत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी डकैत सहरसा जिले के रहने वाले हैं.
पूर्णिया: पुलिस ने किया अंतर जिला डकैत गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार - रेल की लूट
पुलिस ने पूर्णिया और मधेपुरा जिले के बार्डर पर तीन डकैत को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से एक फोर व्हीलर, कुछ मोबाइल, हथियार और नकदी बरामद हुए हैं.
नाकेबंदी कर अपराधियों को घेरा
आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि 5 से 6 अपराधियों का गिरोह पूर्णिया और मधेपुरा जिले के बार्डर पर एक बड़ी वारदात करने की प्लानिंग कर रहा है. सूचना मिलते ही बनमनखी डीएसपी की स्पेशल टीम ने इस गिरोह को रंगेहाथ पकड़ने के लिये अपना जाल बिछा दिया. अपराधियों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वह अपनी गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश करने लगें. तभी उनकी गाड़ी गड्ढे में जा फसीं. सभी गाड़ी से उतर गन्ने के खेत मे छुप गए. मगर पुलिस ने उन्हें घेर रखा था. गाड़ी पर पांच की संख्या में अपराधी थे. दो पुलिस को चकमा देने में कामयाब हुए और फरार हो गए. उसके बाद पुलिस ने अचानक धावा बोलकर सभी अपराधियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
कई बड़ी घटनाओं में शामिल
वहीं, पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा, कुछ जिंदा कारतूस, 22 मोबाइल फोन, ए टी एम कार्ड और 7500 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार इन अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों पर रेल की लूट, सड़क लूट और कई बड़ी घटनाओं के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. कई जिले के पुलिस को इनकी वर्षों से तलाश थी. भागे हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी से कई इलाके में शांति का माहौल बना रहेगा.