पूर्णिया: जिले के लोगों को जल्द जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है. जिले के फोर्ड कंपनी चौक से मरंगा श्यामा मार्बल तक 6 लेन सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस योजना में लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
6 लेन सड़क बन जाने से पूर्णिया को मिलेगी जाम से मुक्ति: संतोष कुशवाहा - Road jam in Purnea
पूर्णिया में जाम से मुक्ति के लिए कई सड़के बनाई जा रही है. इनमें से एक फोर्ड कंपनी चौक से मरंगा श्यामा मार्बल तक 6 लेन सड़क का भी निर्माण होना है.
सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि 6 लेन सड़क बन जाने से पूर्णिया शहर को जाम से स्थाई रूप से मुक्ति मिल जाएगी. ये सड़क 3.30 किलोमीटर लंबी और 22 मीटर चौड़ी होगी. इस सड़क के बीच में 1.20 मीटर डिवाइडर के साथ कुल 23.20 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. इसे बनाने में कुल 26 करोड़ 59 लाख 13 हजार की लागत आएगी. वहीं, इसके निर्माण में मजबूती, चौड़ीकरण और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
'मील का पत्थर साबित होगा'
सांसद ने कहा कि हम सभी एनडीए घटक दल के जनप्रतिनिधि पूर्णिया शहर का चौमुखी विकास के लिए कृत संकल्प हैं. शहर के लिए ये सड़क यातायात की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनभाग एनएच-107 से बाईपास रोड भी जल्द बनेगा. इससे जिला मुख्यालय की ओर से आने वाले वाहन शहर के अंदर आए बिना बाहर निकल जाएंगे. लाब बाग से आने वाले वाहन भी बाईपास होकर मधेपुरा, सहरसा की ओर जा सकेंगे.