दरभंगा: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य शुभारंभ का देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे रामभक्तों का उत्साह चरम पर जा रहा है. रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त अपने अंदाज में पहुंचने की तैयारी में लगे है. कोई भगवान राम प्रभु के लिए अनुपम भेंट लेकर रामलाल की जन्मस्थली अयोध्या जाने की तैयारी कर रहा है. तो कोई पदयात्रा कर अलग अंदाज में इस पल को यादगार बनाने में लगा है. ऐसे में भगवान राम के ससुराल मिथिला कैसे पीछे रह सकता है.
तीन दिन बाद दरभंगा पहुंचा प्रियांशु:मिथिलांचल के पूर्णिया निवासी प्रियांशु प्रियदर्शी ने भगवान राम के प्रति अपना समर्पण भाव से लगभग 700 किलोमीटर की पदयात्रा का संकल्प कर अपनी घर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है. अपनी इस पद यात्रा के क्रम में प्रियांशु प्रियदर्शी मंगलवार की शाम दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल के सोनपुर गांव पहुंचे. जहां लोगों ने उसके रामलाल के प्रति प्रेम और इस संकल्प को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी.
पूर्णिया से पदयात्रा आरंभ की: बता दें कि युवक अपने कंधे पर एक तरफ भगवान राम के अन्नय भक्त हनुमान की ध्वजा लगा रखा था. वहीं एक कंधे पर भारत का राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा लगा रखा था. वहीं, अपने घर से अयोध्या के पद यात्रा पर निकले युवक प्रियांशु प्रियदर्शी ने बताया कि उसने तीन दिन पूर्व पूर्णिया से पदयात्रा आरंभ किया है. उसका लक्ष्य 22 जनवरी से पहले राम की जन्म भूमि पर पहुंचने का है, ताकि रामलाल प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सके.