बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भगवान राम के दर्शन के लिए 700km की पदयात्रा पर निकला प्रियांशु, कंधे पर केसरिया ध्वज लेकर निकला मिथिला का लाल - Priyanshu Padyatra From Purnia To Ayodhya

Priyanshu Padyatra From Purnia To Ayodhya: राम मंदिर के उद्घाटन पर भक्त अलग-अलग अंदाज में अयोध्या पहुंचने की तैयारी में लगे है. ऐसे में पूर्णिया के रहने वाले प्रियांशु प्रियदर्शी ने 700 किलोमीटर की पदयात्रा का संकल्प कर अपनी घर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है.

Priyanshu Priyadarshi Padyatra From Purnia To Ayodhya
भगवान राम के दर्शन के लिए 700km की पदयात्रा पर निकला प्रियांशु

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 2:14 PM IST

दरभंगा: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य शुभारंभ का देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे रामभक्तों का उत्साह चरम पर जा रहा है. रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त अपने अंदाज में पहुंचने की तैयारी में लगे है. कोई भगवान राम प्रभु के लिए अनुपम भेंट लेकर रामलाल की जन्मस्थली अयोध्या जाने की तैयारी कर रहा है. तो कोई पदयात्रा कर अलग अंदाज में इस पल को यादगार बनाने में लगा है. ऐसे में भगवान राम के ससुराल मिथिला कैसे पीछे रह सकता है.

तीन दिन बाद दरभंगा पहुंचा प्रियांशु:मिथिलांचल के पूर्णिया निवासी प्रियांशु प्रियदर्शी ने भगवान राम के प्रति अपना समर्पण भाव से लगभग 700 किलोमीटर की पदयात्रा का संकल्प कर अपनी घर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है. अपनी इस पद यात्रा के क्रम में प्रियांशु प्रियदर्शी मंगलवार की शाम दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल के सोनपुर गांव पहुंचे. जहां लोगों ने उसके रामलाल के प्रति प्रेम और इस संकल्प को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी.

पूर्णिया से पदयात्रा आरंभ की: बता दें कि युवक अपने कंधे पर एक तरफ भगवान राम के अन्नय भक्त हनुमान की ध्वजा लगा रखा था. वहीं एक कंधे पर भारत का राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा लगा रखा था. वहीं, अपने घर से अयोध्या के पद यात्रा पर निकले युवक प्रियांशु प्रियदर्शी ने बताया कि उसने तीन दिन पूर्व पूर्णिया से पदयात्रा आरंभ किया है. उसका लक्ष्य 22 जनवरी से पहले राम की जन्म भूमि पर पहुंचने का है, ताकि रामलाल प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सके.

टेन्ट से निकलकर महल में जा रहे भगवान:वहीं उन्होंने बताया कि कई वर्षो के बाद हमारे रामलला टेन्ट से निकलकर अपने महल में जा रहे है. इस उद्घाटन में मुझे शामिल होना है. बस यही संकल्प और जुनून के साथ निकले है. मेरे बालाजी मेरे साथ है और हम उनके भरोसे निकल पड़े है. वहीं, उन्होंने बताया कि इस यात्रा में वे अकेले निकले है. उसने बताया कि समस्तीपुर होते हुए पटना जाना है और वहां से अयोध्या जाना है. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए देश-विदेश से तरह-तरह की वस्तुएं भी लाई जा रही हैं.

"तीन दिन पहले मैंने पूर्णिया से अभी पदयात्रा आरंभ की है. मेरा लक्ष्य है कि मुझे 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचना है और भगवान राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना है. इस यात्रा में मैं अकेले निकला हूं." - प्रियांशु प्रियदर्शी, श्रीराम भक्त

इसे भी पढ़े- अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेगी कड़ी सुरक्षा, स्पेशल डीजी बनाया है ऐसा घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details