पूर्णिया:जिले के सदर थाना क्षेत्र के दमका शीशाबाड़ी के पास एक बुजुर्ग को बचाने के दौरान पुलिस गाड़ी पलटी गई. इस हादसे में बुजुर्ग सहित अन्य लोग घायल हो गए, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस की स्कॉट गाड़ी भोजपुर से एक कैदी को पेशी के लिए पूर्णिया जा रही थी.
कैदी को पेशी के लिए पूर्णिया जा रही पुलिस की गाड़ी पलटी, कई लोग घायल - road accident
कैदी को भोजपुर की पुलिस पूर्णिया व्यवहार न्यायालय पेशी के लिए ले जा रही थी. लेट होने के कारण पुलिस की गाड़ी काफी तेज थी, जिस कारण गाड़ी पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क पर पलटी गाड़ी
घटना के बारे में स्थानीय लोग ने बताया कि दमका चौक के शीशाबाड़ी के पास सड़क पार कर रहा एक बुजुर्ग पुलिस की स्कॉट गाड़ी के चपेट में आ गया. पुलिस गाड़ी इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाते ही गाड़ी सड़क पर पलट गई. गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पेशी के लिए आ रहा कैदी भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पलटी गाड़ी से सभी को बाहर निकाला.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
दरअसल, कैदी को भोजपुर की पुलिस पूर्णिया व्यवहार न्यायालय पेशी के लिए ले जा रही थी. लेट होने के कारण पुलिस की गाड़ी काफी तेज थी, जिस कारण गाड़ी पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पेशी के लिए लेट होने के कारण पुलिसकर्मी कैदी को अपने साथ पूर्णिया व्यवहार न्यायालयले गए.