बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया पुलिस की अनूठी पहल, पंचायत को बेहतर बनाने का उठाया जिम्मा

पूर्णिया में पुलिस सप्ताह में पुलिस विभाग ने पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत को गोद लिया. साथ ही मॉडल स्कूल चांदी के क्रीड़ा मैदान में 6 दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया.

purnea
6 दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन

By

Published : Feb 22, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 11:55 PM IST

पूर्णिया: जिले में पुलिस विभाग ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. पूर्णिया के मॉडल स्कूल चांदी के क्रीड़ा मैदान में आयोजित पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में 6 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत को गोद लिया.इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई.

22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा पुलिस सप्ताह
पुलिस विभाग की ओर से आयोजित पुलिस सप्ताह कार्यक्रम 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. जिसमें कई प्रकार के खेल, पौधारोपण, साइकिलिंग, परिचर्चा, वार्ता और संगोष्ठी के आयोजन सहित कार्यक्रम के आखिरी दिन रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे.

6 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

'पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ती का संबंध होगा कायम'
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले की पुलिस की ओर से मनाया जा रहा पुलिस सप्ताह बेहतर पुलिसिंग के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस कार्यक्रम के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ती का संबंध कायम होगा. उन्होंने कहा सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 3 पंचायत का चयन किया गया है. इस सप्ताह के भीतर इसे चांदी पंचायत में लागू करने के लिए प्रशासन प्रयत्नशील है. जिसके तहत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन किए जाने के साथ ही प्रोसेसिंग, रिसाइकिलिंग के साथ ही प्रोडक्ट बनाने तक की सारी गतिविधियों के अलावा बायोगैस संयंत्र लगाने तक के काम की शुरुआत होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पुलिस और पब्लिक के बीच कम्युनिकेशन गैप कम करना'
एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि पुलिस वीक कार्यक्रम का मकसद पुलिस और पब्लिक के बीच कम्युनिकेशन गैप को कम करना है. जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ती का संबंध कायम किया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से अक्सर ही मीडिया में आने वाली पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प से जुड़ी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा. पुलिस पब्लिक सेवा में है, ये भावना लोगों में पैदा कर उनके अंदर से पुलिस के प्रति खौफ को पूरे तरीके से खत्म किया जाएगा.

कार्यक्रम का आयोजन

  • 23 फरवरी को खेलों बिहार पुलिस कार्यक्रम के तहत डीएसए ग्राउंड में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा. साथ ही अन्य प्रखंड के सभी थाना क्षेत्रों में फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित अन्य खेल के कार्यक्रम होंगे.
  • 24 -25 को फरवरी को कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे
  • 26 फरवरी को इस दिन पुलिस केंद्र से साइकिल रैली निकाली जाएगी. साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद, संगोष्ठी से जुड़े कार्यक्रम जिले के स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे. जिला स्कूल औक पुलिस केंद्र में पौधारोपण किया जाएगा.
  • 27 फरवरी को पुलिस केंद्र पूर्णिया सहित जिले के सभी अनुमंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 22, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details