पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया बस्ती में दो दिन पहले डकैतों ने 7 लाख नगद के साथ लगभग 4 लाख के गहने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं 3 लाख 42 हजार रुपए नगद और लूटे हुए जेवरातों को भी बरामद किया है.
पूर्णिया में हुई 11 लाख की डकैती का 48 घंटे में खुलासा, 3 गिरफ्तार - गिरफ्तार
2 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया बस्ती में डकैतों ने लगभग 7 लाख रुपए नगद के साथ-साथ गहने की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इस लूटकांड की जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया बस्ती में डकैतों ने लगभग 7 लाख रुपए नगद के साथ-साथ गहने की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर आरक्षी अधीक्षक द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठिन किया गया. महज 48 घंटे के अंदर इस डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार बाइक भी बरामद की गई है.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि लूटे गए 7 लाख रुपए में 3 लाख 42 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. वहीं लूट के जेवर में 178 ग्राम सोना और 1 किलो 117 ग्राम चांदी के जेवर बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा जो भी अपराधी फरार हैं उनको चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी.