बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में सीएसपी संचालक से लूट मामले का खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार, स्मार्ट वॉच के जरिए अपराधी तक पहुंची पुलिस - केके नगर थाना

बिहार के पूर्णिया में अपराधी को स्मार्ट वॉच पहनना महंगा पड़ गया. लूट मामले का खुलासा हुआ है, पुलिस ने घटनास्थल से बरामद के आधार पर अपराधियों गिरफ्तारी किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

स्मार्ट वॉच पहनना अपराधी को पड़ा महंगा
स्मार्ट वॉच पहनना अपराधी को पड़ा महंगा

By

Published : Oct 24, 2022, 6:29 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में अपराधी को स्मार्ट वॉच पहनना महंगा पड़ गया. मामला केके नगर थाना क्षेत्र का है. पूर्णिया डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि कजरा मोड़ धर्म कांटा के समीप पिछले दिनों 19 अक्टूबर अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान सर ने गोली मारकर घायल करने की बात सामने आई थी. लूट के दौरान अपराधी व प्लीज संतोष के बीच हाथापाई हुई थी. जिसमें अपराधी का स्मार्ट वॉच घटनास्थल पर गिर गया था उसे स्मार्ट वॉच के जरिए पुलिस अपराधियों तक पहुंच छह अपराधी को गिरफ्तारी किया गया.

यह भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में पंचायत का तालिबानी फरमान, जमीन पर 5 बार थूका फिर चटवाया, देखें VIDEO

भाई लक्ष्मी शाह अपराधियों के बीच हुई थी हाथापाईः पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया सीएसपी संचालक संतोष अपने भाई लक्ष्मी शाह के साथ पूर्णिया के कला भवन रोड स्थित स्टेट बैंक से लगभग 4 लाख रुपए निकासी कर अपने घर पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के शदबेली गांव जा रहे थे. जैसे ही के नगर थाना क्षेत्र के कजरा मोड़ धर्म कांटा के समीप पहुंचे पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधी संतोष का बाइक ओवर टेक कर रोका. रुपए की थैली को छीनने की कोशिश की जिस का विरोध करते हुए संतोष एवं उसके भाई लक्ष्मी शाह ने अपराधियों से हाथापाई भी की. लूट में असफल होता देख अपराधियों ने संतोष के सिर में गोली चलाई जो संतोष के सिर को छूती हुई निकल गयी. वह घायल होकर घटनास्थल पर गिर पड़ा.

निशानदेही पर अन्य पांच अपराधी धराएः घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. छीना झपटी के दौरान अपराधी का स्मार्ट वॉच घटनास्थल पर गिर पड़ा था. पुलिस ने उसे स्मार्टवॉच के जरिए मोहम्मद तौसीफ को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अन्य पांच अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी के क्रम में लालगंज निवासी मों तौसीफ के घर से स्मार्ट वॉच का डब्बा और रसीद बरामद हुआ है. तौसीफ के बयान के आधार पर अन्य अपराधियों के पास से छह मोबाइल, प्रयोग किए गए आग्नेयशास्त्र, बाइक आदि बरामद हुआ है.

''सभी अपराधी पूर्णिया के रहने वाले हैं, जिसमें मो. तौसिफ आलम, मो. मुजाहिद, मो. जहांगीर, मो. समसुल, मनोज कुमार महलदार और राजीव दिश्वाश है, जिससे पूछताछ के बाद जेल भेजा रहा है. ''सुरेन्द्र कुमार सरोज, डीएसपी, पूर्णिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details