पूर्णिया:जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिटी के पास इंडस्ट्रीज एरिया में जूस फैक्ट्री के बॉयलर फटने से मालिक सहित लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पूर्णिया के जूस फैक्ट्री का बॉयलर फटा, आधा दर्जन लोग घायल - बॉयलर फटा
पूर्णिया में एक जूस बॉयलर में धमाका हो गया. इस घटना में 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं 3 लोगों की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना की जानकारी देते हुए जूस फैक्ट्री के मैनेजर ने बताया की सभी मजदूर बॉयलर के पास काम कर रहे थे. फैक्ट्री के मालिक मजदूरों को देखने के लिए बॉयलर के पास पहुंचे. इसी दौरान अचानक बॉयलर फट गया, जिससे फैक्ट्री मालिक सहित लगभग आधा दर्जन मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए.
घायलों का इलाज जारी
बॉयलर ब्लास्ट करने की आवाज इतनी तेज थी कि अगल-बगल क्षेत्र के लोग आवाज सुनते ही फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़े और जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा फैक्ट्री के मालिक सहित मजदूर बॉयलर के पास फंसे हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोग और प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.