पूर्णिया: कोरोना के कहर के बीच जारी आंधी और बारिश ने लोगों की मुसीबतें दोगुनी कर दी है. मंगलवार की देर रात से जारी तेज हवाएं और मुसीबत बनकर आई बेतहासा बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों से बिजली के खंभे और पेड़ के गिरने की खबरें आ रही है. वहीं इस दौरान जारी ओलावृष्टि से फसलों को भी भीषण नुकसान पहुंचा है.
मुसीबतों के बबंडर ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
दरअसल, मंगलवार की देर शाम से ही आसमान में घनघोर काले बादल छा गए. जो देर रात आंधी और जोरदार गर्जन के साथ मुसीबत बनकर बरपी. भारी आंधी और गर्जन के कारण जिला मुख्यालय स्थित गिरिजा मोड़ को जाने वाली आस्था मंदिर रोड सहित कई हिस्सों से बिजली के खंभों के गिरने की खबरें आई. इस कारण शहर के दर्जनों इलाके समेत ग्रामीण बस्तियों में बिजली की सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई. वहीं, बगैर बिजली 18 घण्टें से भी अधिक का वक्त होने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.