बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात अयूब खान को STF ने पूर्णिया चेक पोस्ट से किया गिरफ्तार, सिवान में है इस 'खान ब्रदर्स' का आतंक - etv bharat

खान ब्रदर्स के अयूब खान (Khan Brothers of siwan Ayub Khan) को एसटीएफ की टीम ने पूर्णिया चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया है. अयूब खान पर सिवान के तीन युवकों को अगवा करने का आरोप है. पढ़ें रिपोर्ट..

Patna STF arrested Ayub Khan
Patna STF arrested Ayub Khan

By

Published : Jan 2, 2022, 10:44 AM IST

पूर्णिया:पटना एसटीएफ ने अयूब खान को गिरफ्तार किया (Patna STF arrested Ayub Khan) है. अयूब खान को गैंगटोक से मुजफ्फरपुर आने के दौरान पूर्णिया चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया है. सिवान के तीन युवक लापता (Siwan Three youth missing) मामले में ये कार्रवाई की गई है. इस मामले में सिवान नगर थाने में केस भी दर्ज हुआ है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अयूब की तलाश में जुटी हुई थी. अयूब खान सिवान के खान ब्रदर्स के रईस खानका बड़ा भाई है.

ये भी पढ़ें-लापता 3 युवकों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि 7 नवंबर को सिवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह और चालक जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के साथ घर से निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. अगले दिन 8 नवंबर को इनकी स्कॉर्पियो लावारिस हालत में गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास बरामद की गई थी.

वहीं, इस मामले में पुलिस ने संदीप नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. संदीप ने इस मामले में अयूब खान का नाम लिया था. संदीप सिवान के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली का रहने वाला है, पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया था कि लापता विशाल सिंह, अंशु सिंह, परमेंद्र यादव के साथ वह खुद भी अयूब खान के लिए काम करते थे.

ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के सिवान में खान ब्रदर्स का 'आतंक', अयूब खान ने 3 दोस्तों को लगवाया ठिकाने

संदीप के अनुसार, अयूब खान ने विशाल को काले रंग की स्कॉर्पियो भी दी थी. विशाल सिंह अयूब खान के बताए गए ठिकानों से पैसे वसूलने का काम करता था. उसने बताया कि विशाल हाल के दिनों में अयूब खान के नाम पर रंगदारी मांगने लगा था और पैसों को लेकर बेईमानी भी करता था. इस कारण अयूब खान उससे खफा हो गया और विशाल को खत्म करने की साजिश रची.

संदीप ने बताया कि 7 नवंबर को वह विशाल, अंशु और उसके ड्राइवर परमेंद्र के साथ बड़हरिया थाना क्षेत्र के बीबी के बंगरा गांव पहुंचा. वहां पर वह सिगरेट पीने के लिए रुक गया. उसने बताया कि जब वह करीब दो घंटे बाद गया तो देखा कि चाय पीते-पीते तीनों गिर गए. इसके बाद अयूब खान आया और अपने साथियों से कहा कि इन तीनों को ठिकाने लगा दो. उसने पुलिस को बताया कि कि अयूब खान ने मुझे धमकी देकर छोड़ दिया.

बता दें कि अयूब खान सिवान में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अयूब के पिता कमरुल हक और भाई चांद खान रघुनाथपुर विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके हैं. 9 फरवरी 2005 में को सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी कमरूल हक का अपहरण नगर थाना के लक्ष्मीपुर ढाले से कर लिया गया था. कमरुल हक अयूब खान के पिता हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details