पूर्णिया:पटना एसटीएफ ने अयूब खान को गिरफ्तार किया (Patna STF arrested Ayub Khan) है. अयूब खान को गैंगटोक से मुजफ्फरपुर आने के दौरान पूर्णिया चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया है. सिवान के तीन युवक लापता (Siwan Three youth missing) मामले में ये कार्रवाई की गई है. इस मामले में सिवान नगर थाने में केस भी दर्ज हुआ है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अयूब की तलाश में जुटी हुई थी. अयूब खान सिवान के खान ब्रदर्स के रईस खानका बड़ा भाई है.
ये भी पढ़ें-लापता 3 युवकों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि 7 नवंबर को सिवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह और चालक जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के साथ घर से निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. अगले दिन 8 नवंबर को इनकी स्कॉर्पियो लावारिस हालत में गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास बरामद की गई थी.
वहीं, इस मामले में पुलिस ने संदीप नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. संदीप ने इस मामले में अयूब खान का नाम लिया था. संदीप सिवान के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली का रहने वाला है, पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया था कि लापता विशाल सिंह, अंशु सिंह, परमेंद्र यादव के साथ वह खुद भी अयूब खान के लिए काम करते थे.