पूर्णिया: जिले के लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पैसे ऐंठने के चक्कर में गैस की बीमारी को हृदय रोग बताकर मरीज को एडमिट करा लिया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज दूसरे अस्पताल के आईसीयू में करवाया. सिलीगुड़ी से किराये के डॉक्टर भी बुलाए गए. यहीं नहीं रातों-रात पटना से भाड़े की मशीन भी मंगवाई गई. लेकिन इन सबके बावजूद मरीज की मौत हो गई.
डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत मरीज को थी गैस की समस्या कर दिया हार्ट का ऑपेरशन
पूरा मामला अमौर प्रखंड के बलुआ गांव का है. मृतका का नाम जाहिदा खातून बताया जा रहा है. मृतका के परिजनों की मानें तो 8 फरवरी को जाहिदा को अचानक पेट में दर्द उठा. इसके बाद उसे दलाल के कहने पर लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि हर्ट की समस्या है. जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाना उचित समझा. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि 2 लाख का खर्च आ जाएगा. पूरी सुविधा यहीं पर मुहैया हो जाएगी.
दूसरे की आईसीयू किराये के डॉक्टर से करा रहा था इलाज
2 लाख रुपया लेने के बाद डॉक्टर ने सिलिगुड़ी से हृदय रोग विशेषज्ञ को बुलाया. यही नहीं पटना से भाड़े पर मशीन भी मंगवाया. परिजनों का कहना था कि इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही जाहिदा की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी.
परिजनों और नर्स द्वारा काफी कोशिश के बावजूद डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पाया और जाहिदा की मौत हो गयी. आरोपी डॉक्टर और निजी क्लिनिक में मौजूद सभी नर्स क्लीनिक से मौका देखकर फरार हो गए. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.