पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में अपने आवास पर पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते थकते नहीं दिख रहे हैं. इसकी बड़ी वजह उनकी पत्नी रंजीत रंजन (Pappu Yadav Wife Ranjeet Ranjan) को कांग्रेस पार्टी के द्वारा राज्यसभा का उम्मीदवार बनाना है. पप्पू यादव ने अभी इशारा किया कि वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय ले सकते हैं कि जन अधिकार पार्टी कांग्रेस में विलय कर सकती है.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
पप्पू यादव ने बांधे तारीफों के पुल: कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपनी पत्नी रंजीत रंजन को राज्यसभा के उम्मीदवार बनाने के बाद पप्पू यादव ने कांग्रेस की बढ़ाई करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलित और पिछड़े पर ध्यान देते हुए उनकी पत्नी रंजीत रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के विश्वास पर वह खरे उतरेंगे. वहीं, पप्पू यादव से पूछे जाने पर कि आने वाले दिनों में जन अधिकार पार्टी कांग्रेस पार्टी में मिल तो नहीं जाएगी, जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ 4 जून को पटना में एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी. उनके बयान से साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में जाप का कांग्रेस में विलय हो सकता है.