बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू का सरकार पर प्रहार- 'पहले था जंगल राज, अब है माफिया राज'

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 30 साल से बड़े भाई और छोटे भाई ने लोगों की जिंदगी को नासूर बना दिया है. पहले बिहार में 15 साल भय का माहौल था, अब लगातार शोषण का वातावरण है.

पप्पू यादव

By

Published : Sep 2, 2019, 7:18 PM IST

पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जंगल राज था, अब यहां माफिया राज है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव का बयान

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 30 साल से बड़े भाई और छोटे भाई ने लोगों की जिंदगी को नासूर बना दिया. पहले बिहार में 15 साल भय का माहौल था, अब लगातार शोषण का वातावरण है. बिहार में सबसे पहले एके 47 जैसा हथियार अशोक सम्राट और सूरजभान जैसे माफियाओं के पास आया था.

बीजेपी पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा कि आज कई नेता एके 47 बेच रहे हैं, सबको पता है. लेकिन सब मौन है. एनआईए और सीबीआई एके 47 मामले में पूछताछ कर रही है, लेकिन सरकार मौन है. वहीं, बीजेपी में कई दागी नेताओं को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. पूर्व सांसद ने गर्ल्स हॉस्टल में शराब पीते वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details