बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल तैयार, लगाये जा रहे 2 ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) से निपटने को लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल में 2 हजार एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. एक हफ्ते में प्लांट से ऑक्सीजन का निर्माण शुरू हो जाएगा.

पूर्णिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट
पूर्णिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Aug 6, 2021, 5:11 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में अब ऑक्सीजन की किल्लत खत्म होने वाली है. सदर अस्पताल में 2 हजार एलपीएम क्षमता वाले दो ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है. अब अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को ऑक्सीजन की ना तो कमी होगी और ना ही उन्हें बाजार से ब्लैक में खरीदना पड़ेगा. बता दें कि कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मरीजों काे काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बक्सर जिला तैयार, लगाए जा रहे 2 ऑक्सीजन प्लांट

पूर्णिया सदर अस्पताल में 2 हजार एलपीएम क्षमता वाले दो गैस प्लांट लगाये जा रहे हैं. इस प्लांट में 24 घंटे में 200 जंबो सिलेंडर भरने की क्षमता है. सदर अस्पताल के सभी वार्डों में गैस पाइपलाइन हर एक बेड तक पहुंचा दिया गया है. अब अस्पताल में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी.

देखें वीडियो

'अस्पताल के सभी बेडों पर ऑक्सीजन पहुंचने की व्यवस्था कर दी गई है. एक हफ्ते में सभी मरीजों के बेड ऑक्सीजन की सप्लाई भी शुरू हो जाएगी. जिससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी.':- मुनचुन कुमार, अस्पताल कर्मी

इसे भी पढ़ें : सुशील मोदी ने दाउदनगर में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, कहा- प्रगति बेहद धीमी

वहीं, ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने से मरीजों को तो सुविधा मिलेगी ही, साथ में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी. प्रभारी सिविल सर्जन मोहम्मद शवीर ने बताया कि प्लांट के शुरू हो जाने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी. साथ हम लोग तीसरे लहर को लेकर पूरी तरह तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details