बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में कोरोना से हुई चौथी मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 688 - कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत

पूर्णिया जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं वर्तमान समय में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 179 है.

one man died due to corona virus
कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jul 24, 2020, 12:37 PM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से चौथी मौत हो गई. वहीं डीएम राहुल कुमार ने इस बात की पुष्टि की. इससे पहले बुधवार को भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं कोरोना से होने वाली चौथी मौत के बाद जिला प्रशासन ने जिलावासियों से घर में ही रहने की अपील की है.
कोरोना वायरस के 39 नए मामले
कोरोना वायरस से संक्रमित यह मरीज कटिहार में था. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से 39 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. इनमें सर्वाधिक 16 मामले पूर्णिया अर्बन से सामने आए हैं. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 688 पहुंच गई है.

जारी की गई लिस्ट
पूर्णिया अर्बन से कोरोना के 16 केसकोरोना के सभी 35 केस जिले के अलग-अलग प्रखण्डों से सामने आए हैं. इनमें सर्वाधिक 16 मामले पूर्णिया अर्बन से, बनमनखी से 11, धमदाहा से 5, कटिहार से 3, के. नगर से 2, पूर्णिया ईस्ट से 1, बी कोठी से 1 केस सामने आए हैं. फिलहाल सामने आए सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव केसों की कुल संख्या 165 से बढ़कर 179 पर पहुंच गई है.
कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत
505 लोग हुए स्वस्थहालांकि स्वस्थ्य हो रहे मरीजों की रिकवरी रेट काफी बेहतर है. वहीं अब तक लिए गए कुल सैंपल 12,143 ,घोषित रिजल्ट 11,606, निगेटिव 10,917, रिकवर्ड 505 और पेंडिंग 537 केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details