पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर (Tractor And Bike Collision in Purnea) में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. दूसरा बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के पास का है. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है. ट्रैक्टर पर मक्का लदा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करने में जुट गई. कुछ देर बाद पुलिस ने मृतक की पहचान बिलोरी निवासी संजय राम के रूप में की है.
पढ़ें-बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से 9 लोगों की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला: इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक गुलाबबाग जीरोमाइल से खुशकीबाग की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही मक्का लदे ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल डाला. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
हाट में सब्जी बेचने निकले थे दोनों युवक: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग वहां जमा हुए. लोगों ने इसकी सूचना सदर थाने को दी. मृतक की पहचान कालीगंज बैलौरी निवासी संजय राम के रूप में की गई है. जबकि घायल गोपाल राम है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में साढू हैं. घर से बाइक पर सब्जी लेकर खुशकीबाग हाट बेचने के लिए निकले थे. इसी क्रम में जीरोमाइल गुलाबबाग के पास यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटनास्थल पर हादसे को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.