पूर्णियाः जिले से लगे मरंगा स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. जहां जिले भर के सैकड़ों युवाओं को ओपन विंडो प्रोग्राम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से रोजगार के अवसर प्रदान किए गए. इस दौरान शहर की चार बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट पाने वाले युवाओं को जिला नियोजन पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
श्रम संसाधन विभाग की ओर से लगाया गया कैंप
कार्यक्रम का आयोजन श्रम संसाधन विभाग की ओर से मरंगा स्थित अग्निशमन केंद्र से लगे जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में किया गया. जिसका असल मकसद अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को उनके शहर या फिर पड़ोस के जिले में रोजगार के अवसर प्रदान करना है.
जॉब पाने वाले युवा हुए सम्मानित
वहीं कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी के औपचारिक स्वागत से हुआ. इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी ने विषय बार संबोधन रखते हुए कैम्प से जुड़ने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया. जिसके बाद जॉब पाने वाले चयनित युवाओं को रोजगार सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
नियोजन पदाधिकारी ने दिए सफलता के मूल मंत्र
इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि एक दिवसीय रोजगार कैम्प में सैकड़ों युवाओं ने अपनी भागीदारी दिखाई है. यहां ओपन विंडो कार्यक्रम के तहत कैम्प तक पंहुचने वाले सभी युवाओं का 4 बड़े कंपनियों में प्लेसमेंट कराया जा रहा है. सभी युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप इन कंपनियों में विभिन्न पद के लिए चयनित किया जा रहा है. महेश कैंप का मकसद शहर के बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल अनुरूप रोजगार के अवसर प्रदान करें और समाज को मुख्यधारा से जोड़े.