पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में एक निजी छात्रावास से बीते 28 सितंबर को एक 8 साल के छात्र कैलाश का अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले उसी हॉस्टल के 10वीं क्लास के छात्र सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्णिया: 8 वर्षीय छात्र के अपहरण मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, 1 गिरफ्तार - kidnaper arrested
बीते 28 सितंबर को 8 वर्षीय छात्र कैलाश को उसी के छात्रावास में रहने वाले दसवीं के छात्र सुमन कुमार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. सुमन ने स्कूल से निकाले जाने के कारण डायरेक्टर से बदला लेने के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया.
हॉस्टल के छात्र ने ही किया था अगवा
बतातें चलें कि बीते 28 सितंबर को छात्र कैलाश का उसी के छात्रावास में रहने वाले दसवीं के छात्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. गिरफ्तार सुमन ने बताया कि किसी कारण से स्कूल के डायरेक्टर ने उसे स्कूल से निकाल दिया था. इसलिए वह बदला लेने का सोचा और छात्र का अपहरण करवा दिया. साथ ही उसने स्कूल के डायरेक्टर से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की.
पुलिस ने की कार्रवाई
स्कूल के डायरेक्टर ने फिरौती की रकम मांगे जाने पर पुलिस को सूचित किया. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए. एक टीम गठित कर मोबाईल नंबर का लोकेशन पता किया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मरंगा थाना क्षेत्र के बिंद टोली से कैलाश को सकुशल बरामद किया. वहीं, अपराधी सुमन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.