बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार - सड़क हादसा

मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा लोहा पुल के पास सड़क हादसे में 1 वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 road accident
road accident

By

Published : Mar 28, 2021, 6:34 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा लोहा पुल के समीप पिकअप भान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक के परिजन ने बताया कि उदय सिंह मॉर्निंग वॉक करते हुए एनएच- 31 के बगल में मंदिर के पास भगवान को प्रणाम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप भान का ड्राइवर संतुलन खो दिया और सीधा उदय सिंह को ठोकर मार दी. जिससे उदय सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

ये भी पढ़ें:सूती धागे के निर्यात पर अंकुश लगाए सरकार : एईपीसी

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details