पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा लोहा पुल के समीप पिकअप भान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
मृतक के परिजन ने बताया कि उदय सिंह मॉर्निंग वॉक करते हुए एनएच- 31 के बगल में मंदिर के पास भगवान को प्रणाम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप भान का ड्राइवर संतुलन खो दिया और सीधा उदय सिंह को ठोकर मार दी. जिससे उदय सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.