बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन, मताधिकार को लेकर दिलाई गई शपथ

शहर के कला भवन प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By

Published : Jan 25, 2021, 9:24 PM IST

National Voters Day in Purnia
National Voters Day in Purnia

पूर्णिया: शहर के कला भवन प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान डीएम राहुल कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरुकता की शपथ दिलाई.

पेश की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस मौके पर भारी तादात में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई. इस बाबत डीएम राहुल कुमार ने कहा कि देश का वहीं नागरिक जागरुक है, जिसका नाम मतदाता सूची में है. ऐसे मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में अपना अमूल्य योगदान निभाते हैं. इसलिए सभी नागरिक का सजग मतदाता होना आवश्यक है. तभी हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी.

ये भी पढ़ें:-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

सम्मानित हुए शिक्षक
वहीं समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को डीएम राहुल कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर नए पंजीकृत मतदाताओं को एपिक भेंट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details