बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुलासा- 'शादीशुदा प्रेमिका ने दो प्रेमियों के साथ मिलकर तीसरे बॉयफ्रेंड को मार डाला' - etv bihar news

पूर्णिया में शादीशुदा महिला से प्रेम करना (Crime In Purnea) एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. क्योंकि महिला के पहले से दो प्रेमी थे और उनके साथ मिलकर महिला ने अपने तीसरे प्रेमी को मौत के घाट (Murder In Purnea) उतार दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेमिका ने प्रेमी को मार डाला
प्रेमिका ने प्रेमी को मार डाला

By

Published : Jul 31, 2022, 8:28 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एक युवक की हत्या (Murder Of Youth In Purnea) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. दरअसल शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया है. उसको अपनी जान गंवानी पड़ गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला के पहले से ही 3 प्रेमी थे, जिसने दो प्रेमी संग मिलकर तीसरे प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी. मृतक का नाम अनिल साह बताया जा रहा है. अनिल अपने टेंपो पर मखाना लोड कर 16 जुलाई को पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार आया था. जहां वो लापता हो गया था. और 18 जुलाई को अनिल का शव हरदा बाजार के ठारा गांव के समीप नहर किनारे मिला था.

ये भी पढ़ें-बांका में अवैध संबंध में युवक की गयी जान, प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की हत्या

प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या : पुलिस ने इस मामले में महिला सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब एक हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 18 जुलाई को पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा के ठारा गांव के नहर किनारे अनिल नामक टेंपो चालक का शव मिला था. अनिल की हत्या किसी और ने नहीं उसकी प्रेमिका ने ही की थी. अनिल का इस गिरफ्तार महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके पहले से ही दो प्रेमी थे. आरोपी महिला का नाम गंगा मुनि था जो कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

युवक की निर्मम हत्या :मृतक अनिल के परिजन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि अनिल अपने ऑटो पर मखाना लोड कर पूर्णिया के हरदा बाजार बेचने आया था. पकड़े गए हत्यारोपी में गंगा मुनि नामक महिला उन्हें उसका प्रेमी मोहम्मद अजमल और अंशुल रहमान है. गंगा मुनि ने अपने प्रेम जाल में अजमल और अंशुल रहमान को भी फंसा रखा था, पकड़े गए तीनों आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक दबिया बरामद किया है, जिससे अनिल की गला काट कर हत्या की गई थी.

'एक घटना घटी जिसमें मरंगा में डेडबॉडी मिला, जिसके बाद इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गई और परिजनों को इसकी सूचना दी गई. लेकिन वो सुबह तक नहीं आये तो खोजबीन जारी किया गया. वो लोग हरदा आये तो पता चला की उनकी भाई की हत्या हो गई है, और लाश थाने में हैं. मृतक के भाई ने मरंगा थाने में मामला दर्ज कराया. केस दर्ज होते ही एसपी के द्वारा मेरे नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया गया. तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.'- एस के सरोज, डीएसपी, सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details