बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद

पूर्णिया में मोबाइल लूट (mobile loot in Purnea) और चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने इस पर लगाम लगाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई थी. टीम ने तकनीकी सहायता की मदद लेकर विभिन्न जगहों पर छापे मारे. इस दौरान आठ व्यक्ति गिरफ्तार किए गए. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में आठ अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया में आठ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2022, 8:21 PM IST

पूर्णिया:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है. पूर्णिया जिले में मोबाइल छीनने के मामले बढ़ने के बाद पुलिस ने इस पर रोक लगाने के लिए लगातार तीन दिन छापेमारी की. इसके लिए खासतौर पर एक स्पेशल टीम बनाई गई थी. टीम ने पहले संदिग्ध क्षेत्रों को चिहिन्त किया और फिर बदमाशों की मैपिंग की गई. नतीजा यह निकला कि छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार (mobile thieves arrested by police) किया. जिनके पास लूट और छिनतई के 50 कीमती मोबाइल मिले.

यह भी पढ़ें:सारण में CSP कर्मी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, लूटी गई रकम सहित 4 अपराधी गिरफ्तार

लगातार छापेमारी से मिली सफलता:पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक दया शंकर ने बताया कि जिले में मोबाइल छिनतई की घटनाएं बढ़ने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र सरोज ने निर्देश पर एक टीम बनाई गई थी. टीम ने तकनीकी सहायता की मदद से छापेमारी अभियान शुरू किया. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आगे भी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के पास से बरामद मोबाइलों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस कार्रवाई से मोबाइल छिनतई की घटनाओं पर रोक लगेगी.


मोबाइल वापस लेकर पुलिस को दी बधाई:मोबाइल धारकों को जैसे ही सूचना मिली कि उनके मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने पुलिस को बेहतरीन काम के लिए बधाई दी. पुलिस ने सभी को मोबाइल सुपुर्द कर दिया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को अनुमान है कि आरोपियों की निशानदेही पर दूसरे सक्रिय मोबाइल चोरों को पकड़ा जा सकेगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को कई मामलों में थी तलाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details