पूर्णिया: होप रोड़ स्थित शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक मैक्स-7 अस्पताल में गुरुवार की देर रात करीब 11:42 बजे भीषण आग लग गई. इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हालांकि दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंच गईं और वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल इस घटना में किसी भी लोगों की हताहत होने की सूचना नहीं है.
पूर्णिया: मैक्स-7 अस्पताल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची मरीजों की जिंदगियां - पूर्णिया समाचार
जिले में स्थित मैक्स-7 अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस घटना के दौरान दर्जनों मरीज अस्पताल में भर्ती थे. फिलहाल इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
खतरे में पड़ गई थी मरीजों की जिंदगी
इस मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त आग लगी दूसरे माले पर मौजूद वार्डों में दर्जनों पेशेंट एडमिट थे. इसके कारण अस्पताल में इलाज कराने वाले पेशेंट के साथ परिजनों को मिलाकर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ गई थीं.
आग के कारणों का नहीं लग सका पता
हालांकि आग के तूल पकड़ने से पूर्व ही सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस आग पर अबतक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आ सका है.