पूर्णिया: जिले के भानु बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकरा कर एक बस पलट गई. जिसमें लगभग दो दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गये हैं. घटना के बाद स्थनीय लोगों और पुलिस की गश्ती टीम ने सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचा दिया.
पटना से सिलीगुड़ी जा रही समीर बस अचानक पूर्णिया के भानु बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. बस में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे. घायल यात्रियों में अधिकांश महिला और बच्चे शामिल हैं. हादसे के बारे में बताया गया कि यह घटना ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई. लोगों ने कहा कि ड्राइवर को पता था कि बस स्टैंड के पास डिवाइडर है, इसके बावजूद वहां तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना उसकी लापरवाही है.