बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तनवीर की जिंदगी में जैसे ही 'वो' आई.. बीवी को फांसी पर लटकाकर फरार हो गया - पूर्णिया में पत्नी की हत्या

पूर्णिया में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. शादी के एक साल बाद ही उसे गांव की ही किसी महिला से प्रेम हो गया था. जिसके बाद आरोपी पति पत्नी सोनी के साथ मारपीट करने लगा था. बाद में उसकी हत्या ही कर दी.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Sep 21, 2021, 4:11 PM IST

पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया (Crime in Purnea) जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को फांसी देकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह और उसके परिवार के लोग घर से फरार हो गए. मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र सुपौली पंचायत अंतर्गत बभनचक्का गांव (Babhanchakka Village) का है. मृतका का शव घर के बरामदे से मिला. मृतका के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों का कहना है कि वह गांव की ही किसी लड़की के प्रेमजाल में फंस गया था. अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित भी करता था.

इसे भी पढ़ें : मौसेरे भाई के प्यार में पागल पत्नी को मंजूर न था पति का साथ, खुद दिया चाकू, कहा- रेत दो गला

बता दें कि मृत महिला का मायके मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के जोतेली गांव है. मृतका का नाम सोनी खातून है, जिसकी उम्र 23 वर्ष थी. सोनी के परिवारवालों का कहना है कि सोनी की शादी 4 वर्ष पूर्व तनवीर नामक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. शादी के 1 वर्ष बीत जाने के बाद सोनी के पति तनवीर को गांव की किसी महिला से प्रेम हो गया.

देखें वीडियो

जिसके बाद से तनवीर पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रेम में फसने के बाद से ही उसे सोनी पसंद नहीं आने लगी थी. तनवीर अपनी पत्नी को मारपीट करता रहता था. जिसकी शिकायत करने सोनी के मायके वाले तनवीर के गांव पहुंचे और कुछ लोगों को जानकारी दी. इसको लेकर गांव में ही पंचायत हुई ती. दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया गया था.

मंगलवार को सोनी के मायके वाले को गांव के किसी इंसान ने इस बात की जानकारी दी कि उनकी बेटी मृत अवस्था में घर के बरामदे पर पड़ी हुई है. उसके बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. सोनी के मायके वाले सोनी के ससुराल पहुंच घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी.

थाने में ससुराल के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है. वहीं पुलिस गांव के लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है. सोनी के ससुराल वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें :प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details