पूर्णियाःवायसी थाना मदरसा के पास एनएच 31 पर तेज रफ्तार वाहन ने एक शख्स को रौंद डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पूर्णियाः तेज रफ्तार वाहन ने शख्स को रौंदा, नहीं हो सकी मृतक की पहचान - police Dilip Kumar Ram
एनएच 31 पर सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. लेकिन वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचान नहीं सका.
अज्ञात वाहन ने हुई दुर्घटना
घटना के सम्बंध में सिपाही दिलीप कुमार राम ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह घटना घटी है. बायसी थाना से कुछ ही दूरी पर मदरसा के पास सन्नाटा था. वहां चहल पहल नहीं थी, इसलिए किसी ने भी घटना को नहीं देखा. इसके बाद एक गाड़ी वाले ने चौक के पास आकर घटना की जानकारी दी. तब लोग घटनास्थल की ओर भागे. लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की.
नहीं हो सकी शव की पहचान
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. लोगों का कहना है कि मृतक किसी दूसरे गांव का है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.